UPI ATM Cash (BOB)
UPI ATM Cash (BOB) जिसका नाम है इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) इस नाम से (BOB) की तरफसे एक नई सर्विस शुरू करने का अनाउंसमेंट किया गया है. और इस नई सर्विस के जरिए बैंक के कस्टमर BOB के ATM से (UPI) का यूज कर कैश निकाल सकते हैं.
नुकसानभरपाई अनुदान असे वाटप होणार
(UPI) के जरिए किस किस को पैसे भेज सकते हैं
- UPI ATM Cash (BOB) (UPI) के जरिए किसीको भी पैसे भेज सकते है एटीएम गूगल पर भेजो भीम पे मैं वगैरा किसी के भी जरिए भेजो यूपीआई के जरिए सिंपली ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.
- या किसी और से पैसा ले भी सकते मतलब पा सकते हैं.
- मतलब अभी तक यूपीआई से कैश निकालने की सुविधा भारत में कोई भी बैंक नहीं दे रही है.
- लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा यूपीआई से कैश निकालने वाली सर्विस देने वाला पब्लिक सेक्टर का पहला बैंक बन गया है.
- और 1 दिन में अधिकतम ₹10000 तक विड्रोल करने की सुविधा मिलेगी आपको (UPI) के जरिए (ATM) से कैश निकालने के लिए
- और एक दिन में अधिकतम दो ट्रांजैक्शन कर पाएंगे यानी एक ट्रांजैक्शन दिन में 5 हजार रहेगी तो जाहिर सी बात है दो ट्रांजैक्शन में अधिकतम ₹10000 निकाल पाएंगे
- मतलब अभी तो क्या की सर्विस शुरू की ही हैं इसलिए लिमिट थोड़ी कम रखी गई है जल्दी इसके लिए बढ़ा दिया जाएगा.
सरकार बिना गारंटी के दे रही 50,000 रुपये का लोन
UPI ATM Cash (BOB) इस फैसिलिटी का इस्तेमाल कोन कोन कर सकता है
- इस फैसिलिटी का इस्तेमाल बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर ही नहीं बल्कि दूसरे बैंकों के कस्टमर भी अपने मोबाइल फोन पर भीम (UPI) बॉब वर्ल्ड (UPI) और (ICCW) फैसिलिटी के लिए सक्षम किसी भी अन्य यूपीआई एप का यूज़ कर पाएंगे
- यानिके एटीएम मशीन में जाकर के केस निकालने के लिए जरूरी नहीं की आपके पास एटीएम कार्ड होना ही चाहिए तभी आप कैसे निकाल पाएंगे आप सिंपली (UPI) के जरिए एटीएम से कैश निकाल पाएंगे
इसका इस्तेमाल कैसे करें?
- UPI ATM Cash (BOB) किसी भी बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर जाना है और वहां पर ऑप्शन मिलेगा आईसीसीडब्ल्यू सर्विस का
- उसमें जैसे क्लिक करोगे ऑप्शन आएगा यूपीआई कैश विड्रोल फिर अमाउंट डालनी है फिर आप के एटीएम स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड आएगा
- और उस क्यूआर कोड को किसी भी आईसीसीडब्ल्यू सक्षम यूपीआई एप से स्कैन करके पेमेंट कर दो
- जितना पेमेंट करोगे यूपीआई पी डालकारके ट्रांजैक्शन कंप्लीट होने के बाद एटीएम मशीन से कैश बाहर निकल कर आ जाएंगे
- मौजूदा डाटा के मुताबिक बैंक ऑफ बड़ौदा के भारत में 11000 से भी ज्यादा एटीएम अवेलेबल है
- और उन पर सभी (BOB) के कस्टमर कोई नहीं बल्कि सभी दूसरे बैंक खाता वाले कस्टमर को भी इस सुविधा का फायदा मिलेगा
- फिर चाहे खाता किसी भी बैंक में हो प्राइवेट या गवर्नमेंट पब्लिक सेक्टर की सभी बैंक में हो और एग्जांपल पीएनबी आईसीआईसीआई बैंक केनरा बैंक एचडीएफसी बैंक एक्सिस बैंक किसी भी बैंक में खाता हो
- तो ये सुविधा का फायदा लेकरके कैश निकाल पाएंगे.
सरकारर्फे विठ्ठल रुक्मिणी वारकरी विमा छत्र योजना
UPI के जरिए ATM से कैश कैसे निकालें?
- 1)
- UPI ATM Cash (BOB) ICCW सर्विस का यूज करने के लिए कस्टमर्स को बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में UPI कैश विड्रॉल ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा और विड्रॉल अमाउंट दर्ज करनि होगी।
- 2)
- फिर अपने मोबाइल फोन पर अपना UPI पिन एंटर करके ट्रांजेक्शन को ऑथराइज करना होगा।
- इस प्रोसेस के बाद कस्टमर का कैश ATM से निकल जाएगा।
- 3)
- इसके बाद ATM स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा। कस्टमरको फिर QR कोड को स्कैन करने के लिए ICCW के लिए सक्षम UPI ऐप का यूज किया जायेगा।
- 4)
- अगर एक सिंगल UPI-ID कई बैंक अकाउंट से जुड़ी है, तो ICCW फंक्शनैलिटी कस्टमर्स को उस अकाउंट को चुनने की अनुमति देती है, जिससे राशि डेबिट करना की जायेंगी।
Bailgada Sharyat बीडमध्ये रंगणार ‘धडाकेबाज बैलगाडा शर्यत’
Group Farming 2023 :राज्याच्या गटशेती योजनेला रु.४ कोटी निधी उपलब्ध