Bank of baroda जिन लोगों का बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में खाता है तो आपके लिए तो बड़े अपडेट और खुशखबरी निकल कर आ गई है देखिए एक तो अब आप एटीएम से ही यूपीआई का इस्तेमाल कर पाएंगे एक दिन में दो बार इसके ट्रांजैक्शन कर पाएंगे और अधिकतम ₹10000 तक विड्रोल कर सकेंगे. दरअसल (BOB) अकाउंट होल्डर के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से कल ही एक नई सुविधा शुरू की गई
Bank of baroda जिसका नाम है इंटर ऑपरेबल कार्डलेस कैश विदड्रॉल (ICCW) इस नाम से (BOB) की तरफसे एक नई सर्विस शुरू करने का अनाउंसमेंट किया गया है.
UPI के जरिए ATM से कैश कैसे निकालें?